भारतीय सेना को मिले 130 गोरखा रंगरूट

0

शिलांग के गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में हुई पासिंग आउट परेड

 अब इन युवा सैनिकों को उनकी बटालियनों में भेजा जाएगा



शिलांग, 11 जुलाई (हि.स.)। गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के 190वें भर्ती प्रशिक्षण बैच से 130 रंगरूट भारतीय सेना को मिले हैं। प्रशिशुओं की पासिंग आउट परेड शनिवार को हरीश परेड ग्राउंड, हैप्पी वैली में आयोजित की गई। रंगरूटों की यह परेड कठोर भर्ती प्रशिक्षण की परिणति का प्रतीक है जिसके दौरान युवा लड़कों को भारतीय सेना के लिए शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और पेशेवर रूप से सक्षम सैनिकों में बदल दिया जाता है।

प्रभावशाली पासिंग आउट परेड के दौरान मार्चिंग करके 130 रंगरूटों ने ‘कर्तव्य की शपथ’ ली। इन युवा सैनिकों को अब मातृभूमि की सेवा और रक्षा के लिए समर्पित उनकी बटालियनों में भेजा जाएगा। 58 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल विभु वशिष्ठ ने परेड की समीक्षा की। उन्होंने युवा सैनिकों को उनके प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए बधाई दी और साथ ही उन्हें भारतीय सेना के बेहतरीन सैनिक बनने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान रंगरूट आशीष रोका को 5 जीआर (एफएफ) की समग्र सर्वश्रेष्ठ भर्ती से सम्मानित किया गया और राहुल सिंह धामी को 8 जीआर की सर्वश्रेष्ठ भर्ती से सम्मानित किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *