जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी

0

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई महीने में 2 फीसदी घटी



नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई महीने में 45 फीसदी बढ़कर 2,64,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 इकाई थी। यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के गुरुवार को जारी आंकड़ों से सामने आई है।

सियाम के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई महीने में दो फीसदी घटकर 12,53,937 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,81,354 इकाई थी। हालांकि, मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 8,37,096 इकाई रही, जो जुलाई, 2020 में 8,88,520 इकाई थी, यानी इसमें 6 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

आंकड़ों के मुताबिक स्कूटरों की बिक्री जुलाई, 2020 के 3,34,288 इकाइयों से 10 फीसदी बढ़कर इस साल जुलाई महीने में 3,66,292 इकाई हो गई। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 41 फीसदी बढ़कर 17,888 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 इकाइयों की तुलना में इस साल 15,36,269 इकाई रही।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *