फरवरी में वाहनों की बिक्री में 19.08 फीसदी की गिरावट: सियाम

0

नई दिल्‍ली, 13 मार्च (हि.स.)। दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस की कहर से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था भी सुस्‍त बनी है। देश में विभिन्‍न श्रेणी के वाहनों की थोक बिक्री में फरवरी महीने में19.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में वाहनों की बिक्री में गिरावट की मुख्‍य वजह आर्थिक नरमी के साथ मांग में गिरावट और वाहन उत्‍पादन को बीएस-6 के अनुरूप बनाने से बीएस-4 वाहनों का उत्पादन घटना है।

वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स’ (सियाम) ने शुक्रवार को फरवरी के वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार इस महीने में विभिन्न श्रेणियों में कुल 16,46,332 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि फरवरी 2019 में ये आंकड़ा 20,34, 597 वाहन था।

सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने जारी बयान में कहा है कि कंपनियों की थोक बिक्री में गिरावट की मुख्‍य वजह आर्थिक नरमी और बीएस-4 वाहनों के उत्‍पान घटना रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘वाहन’ पोर्टल पर मौजूद पंजीकृत वाहनों की संख्या के आधार पर बीएस-4 वाहनों की अंतिम समय में खरीद की कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *