सबसे खराब पासपोर्ट पाकिस्तान का अफगानिस्तान, इराक और सीरिया के बाद

0

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया में अफगानिस्तान, इराक और सीरिया के बाद सबसे खराब पासपोर्ट की सूची में रखा गया है। वहीं, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और इटली के नागरिकों के हाथों में दुनिया के सबसे बेहतरीन पासपोर्ट होते हैं।
हेनले पासपोर्ट रैंकिंग के मुताबिक इसमें जापान पहले नंबर पर काबिज है जिसके नागरिकों को 193 देशों में वीजा फ्री ऐक्सेस है। दूसरे नंबर पर काबिज सिंगापुर के यात्रियों को 192 देशों में वीजा फ्री एक्सेस है। दक्षिण कोरिया और जर्मनी तीसरे स्थान पर हैं। दोनों देशों के नागरिकों को 191 देशों का एक्सेस है।
इसके अलावा 10 खराब देशों की सूची में यमन और सोमालिया पांचवे स्थान पर हैं। फिलिस्तीन छठें स्थान पर है, नेपाल और लीबिया सातवें स्थान पर हैं। उत्तर कोरिया आठवें स्थान पर है। सूडान, लेबनान और कोसोवो नौवें स्थान पर हैं, जबकि ईरान और बांग्लादेश दसवें स्थान पर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *