परवान चढ़ रहा है बिहार में कोरोना का ग्राफ,1607 पहुंचा आंकड़ा

0

82 और संक्रमितों के मिलने से आंकड़ा पहुंचा 1607   



पटना, 20 मई (हि.स.) । प्रवासियों के बिहार आगमन के साथ ही कोरोना संक्रमित पॉजिटिवों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुयी है।  लॉकडाउन में मिली  छूट के बाद पटना समेत राज्य के अन्य  शहरों के बाजारों में भले ही थोड़ी रौनक दिखाई देने लगी हो, लेकिन सैकड़ों कोरोना संक्रमितों की रोज बढ़ती तादाद ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को बिहार में कुल 82 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1607 हो पहुंच गई है

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार की शाम तक कोरोना संक्रमितों की तीन अपडेट रिपोर्ट जारी की  है जिसमें कुल 82 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। पहली अपडेट में 54, दूसरी में छह तथा तीसरी अपडेट में कुल 22 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। पहली अपडेट में जिन 54 मरीजों की पुष्टि की गई है उनमें एक मरीज कटिहार के प्राणपुर से सामने आया है जबकि भागलपुर से 12 नए मामले सामने आए हैं। बांका जिले से 11 केस आए हैं जबकि नालंदा से छह नए मरीजों की पुष्टि हुई है। गोपालगंज जिले के कुचायकोट से एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है जबकि खगड़िया से 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मधुबनी जिले  से भी छह नए मामले आए हैं जबकि सुपौल से दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है।  इस 54 पॉजिटिव मामलों में चार महिलाएं और 50 पुरुष शामिल हैं। खगड़िया के पसराहा से तीन साल का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इससे पहले स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 22 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। तब स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 112 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 37 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 571 हो गई है।  नौ  लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अभी भी इस राज्य में कुल 1027 केस एक्टिव हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विगत 4 मई से लेकर अब तक कुल 788 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 249 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुजरात से आने वाले 158 और महाराष्ट्र से आने वाले 187 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपनी तीसरी सूची में भोजपुर से छह नए मामले की पुष्टि की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 118 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थेजिसमें से 112 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों को पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। बेहतर जांच के लिए अब इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *