सहरसा में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी परशुराम जयंती

0

सहरसा,26 अप्रैल(हि.स.)। भगवान श्री परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को यहां ब्राह्मण महासभा ने  बाई पास स्थित कार्यालय में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए भगवान श्री परशुराम के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।

       इस अवसर पर कोराना महामारी से हमारा देश जल्द मुक्त हो इसकी कामना की गई । संयोजक रमण झा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के लगभग कई ग्रामों में दीप जलाकर और अन्न दानकर अपना भाव समर्पित करते हुए परशुराम जयंती मनायी गयी। मिली खबरों के अनुसार सहरसा सदर, बनगाँव, महिषी, चैनपुर, पड़री, बघवा, खजुरी, बसौना, बारा लालगंज,मुरली, बिहरा, पटुआहा, तीरी, भपटिया,लगमा, खोजरहा, बडगांव,बलिया, नोनैती,बुआरी, बरीवन, बथनाहा, बेहट, देहद, सुगमा, सोनबरसा, लगमा, सहित अन्य जगहों पर धूम धाम से भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाई गई।सभी परशुराम परिवार के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि हम लोग तन मन धन से सदैव सर्व समाज के लिए तत्पर रहेंगे। संयोजक श्री झा ने कहा कि संस्था ने आगे भी बेहतर तालमेल के साथ जन जन तक श्री परशुराम के संदेश को पहुंचाने का संकल्प लिया। रविवार को करीब पांच सौ लोगों के बीच खीर का वितरण  किया गया।इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र ,संरक्षक संजय मिश्रा, किशोर खां, किशोर राय, मधुकांत झा, प्रभात झा, राजा झा, अमित आनंद, अश्वनी चौबे, अंशु झा, अमित कन्हैया,गुंजन मिश्र आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *