फिलिस्तीन में 14 सालों के बाद होंगे राष्ट्रीय चुनाव
रामल्ला, 16 जनवरी (हि.स.)। फिलिस्तीन में 14 सालों के बाद राष्ट्रीय चुनाव होंगे। इनमें संसदीय, राष्ट्रपति और राष्ट्रीय परिषद के चुनाव शामिल हैं।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि संसदीय चुनाव 22 मई को, राष्ट्रपति चुनाव 31 जुलाई को और फिलिस्तीन के राष्ट्रीय परिषद के चुनाव 31 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग और सभी राज्यों के प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि सभी राज्यों में लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की जाए। साथ ही यह महत्वपूर्ण है कि चुनावी प्रक्रिया सफल हो जो फिलिस्तानी लोगों के हित में हो।