संसद का शीत सत्र 29 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक
नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। संसद के शीत सत्र की शुरुआत 29 नवम्बर से होगी और इसकी अवधि 23 दिसम्बर तक तय की गई है। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आयोजित हो रहा यह इस सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 17वीं लोकसभा के सातवें सत्र की शुरुआत 29 नवम्बर से होगी। इस दौरान आवश्यक विधायी कामकाज होगा। इस सत्र के दौरान 23 दिसम्बर तक बैठकें होंगी।
शीतसत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे और कई आवश्यक विधेयकों को पारित किया जाएगा।
सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए बैठकों का आयोजन किया जायेगा।