संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से

0

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का पहला शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक चलेगा।



नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का पहला शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक चलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति (सीसीपीए) की बैठक में इस पर सहमति बनी है।

सूत्रों के मुताबिक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सीसीपीए की बैठक में 18 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक शीतकालीन सत्र बुलाए जाने का फैसला हुआ है। शीतकालीन सत्र में विपक्ष गिरती हुई अर्थ व्यवस्था, महंगाई, रोजगार और जम्मू-कश्मीर में स्थानीय नेताओं को नजरबंद किए जाने के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *