आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष-2022 में नए भवन में आयोजित होगा संसद सत्र

0

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्ष-2022 में संसद का सत्र नए भवन में चलेगा।

शनिवार को बिरला ने यहां संसद भवन परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके शिलान्यास की तारीख भी जल्द घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद भवन के निर्माण के लिए जो समय तय हुआ है, उस अवधि में काम पूरा हो जाएगा और वर्ष 2022 में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर नए भवन में संसद सत्र का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण न हो और न ही वर्तमान भवन में संसद की कार्यवाही या प्रशासनिक कामकाज बाधित हो। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण के दौरान संसद का कामकाज या सत्र पूर्ववत चलेगा और उसमें किसी तरह की बाधा नहीं आएगी, इसका पूरा इंतजाम किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *