ऑस्कर : दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले का अवार्ड

0

लॉस एंजेल्स 10 फ़रवरी (हिस): दक्षिण कोरिया की फ़िल्म ”पैरासाइट” को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला है,। ‘पैरासाइट’ पहली विदेशी फ़िल्म है  जिसे ऑस्कर अवार्ड के लिए चुना गया है। ‘पैरासाइट’ फ़िल्म के निदेशक बांग जून-हो को सर्वश्रेष्ठ निदेशक का भी अवार्ड मिला है। अन्य बड़ी फ़िल्में ‘फ़ोर्ड और फ़रारी’, ‘द आयरिश मैन’, जोजो रेबिट’, ‘जोकर’, ‘लिटिल विमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ आदि सभी पैरासाइट के मुकाबले पिछड़ गईं।

वहीं, जोआकिन पजोइनिक्ष, ब्रैड पिट और लौरा डर्न ने पहली बार अवार्ड जीते हैं। जोकर को इस बार समारोह में ग्यारह नामिनेशन से नवाज़ा गया। जोकर फ़िल्म में जोआकिन फ़ीनिक्स ने आस्कर फ़िल्म अवार्ड  समारोह में सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार जीत लिया है, जबकि सर्वश्रेष्ठ नायिका का पुरस्कार रीनी ज़ेल्वेगर को मिला है।  जूडी गार्लैंड में रीनी के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इस से पूर्व रीनी ने ‘कोल्ड माउंटेन’ फ़िल्म में सहायक नायिका का अवार्ड भी जीत चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉस एंजेल्स के डोल्बी थिएटर में रविवार को ऑस्कर फ़िल्म अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *