बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाला दिल्ली का पैरा पायलट लापता

0

हेलीकाॅप्टर से शुरू किया गया रेस्क्यू अभियान



धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में एक पैरा पायलट के लापता होने की खबर है। दिल्ली का रहने वाला यह पायलट काफी समय से बीड़ में रह रहा था। पायलट ने बीते दिन शुक्रवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी लेकिन जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है। शनिवार को उसे खोजने के लिए हेलीकाॅप्टर से की भी मदद ली जा रही है।पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर रण विजय ने बताया कि शनिवार को हेलीकाॅप्टर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। पायलट ने कहां लैंड किया है, इस बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है।

उक्त पायलट के साथ उड़ान भरने वाले अन्य पायलटों ने बताया कि उसे आखिरी बार उतराला की पहाड़ियों पर देखा गया था। पायलट के पास रेडियो आदि न होने से उसे ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं।
डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने कहा कि लापता पायलट को ढूंढने का प्रयास जारी है। आज  हेलाकाॅप्टर ने उसे ढूंढने के लिए उड़ान भरी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार को भी पायलट को ढूंढने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *