कोलकाता, 23 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और शुभमन गिल को मौजूदा सीरीज की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। भारतीय चयन समिति ने दोनों को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलने का मौका देने के लिए ऐसा किया है। आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के शेष समय के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। श्रीकर भरत को ऋद्धिमान साहा के कवर के रूप में मौका दिया गया है। हालांकि भरत को खेलने का मौका मिले ऐसे आसार नजर नहीं आते क्योंकि साहा पूरी तरह फिट हैं और मैच में अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
केएस भरत ने 69 प्रथम श्रेणी के मैचों में 37.58 की औसत से 3909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 20 अर्धशतक भी जमाए। इसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। वहीं, 51 लिस्ट-ए मैचों में 28 के करीब के औसत से 1351 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 43 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 615 रन दर्ज हैं।