पानीपत, 19 दिसम्बर (हि.स.)। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक जीटी रोड के विस्तारीकरण का ठेका रद कर दिया है। यह ठेका देश की नामचीन एस्सेल इंफ्रा प्राजेक्ट लिमिटेड को दिया गया था। यह कंपनी सांसद सुभाष चंद्रा द्वारा संचालित है।
एस्सेल इंफ्रा प्राजेक्ट लिमिटेड को एनएचएआई ने 28 अगस्त 2015 को दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक जीटी रोड के विस्तारीकरण का ठेका करीब 2178.82 करोड रुपये में दिया था और विस्तारिकण का कार्य 30 अप्रैल 2019 तक पूरा होना था। एस्सेल इंफ्रा प्राजेक्ट लिमिटेड ने शुरू में जीटी रोड के विस्तारीकण का काम बहुत तेजी से शुरू किया और इसके साथ ही सोनीपत जिला के गांव मुरथल में जीटी रोड पर आवागमन करने वालों से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई। समय बीतने के साथ काम में तेजी आने के बजाय जीटी रोड के विस्तारीकरण के काम की गति धीमी हो गई। जबकि राहगीरों से जीटी रोड पर टोल की वसूली का कार्य सख्ती के साथ जारी रहा।
वहीं जीटी रोड के विस्तारीकण का काम धीमी गति से होने के कारण नागरिकों को जीटी रोड से आवागमन करने में परेशानी होने ली। दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर सोनीपत तक, फिर गन्नौर तक जीटी रोड पर यातायात जाम जैसे हालत बनने लगे, वहीं पानीपत जिला में समालखा से लेकर पानीपत सिटी तक जीटी रोड पर यातायात जाम जैसे हालात बनने लगे थे, समय के साथ जाम की समस्या गहरने लगी थी और सुबह व शाम के समय तो जीटी रोड पर यातायात रेंग-रेंग कर चलने लगा था। जबकि यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण हादसे भी होते थे और दर्जनों लोग सड़क के रूके विस्तारीकरण के कारण सड़क हादसों में काल का ग्रास बन चुके है।
जीटी रोड का इस तरह से होना था विस्तारीकरण
नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा एस्सेल इंफ्रा प्राजेक्ट लिमिटेड को दिए गए जीटी रोड के विस्तारीकरण में दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक यानि 70 किलोमीटर की दूरी में जीटी रोड 12 लेन का बनना था, इसमें आठ लेन मुख्य मार्ग, चार सर्विस लेन बनाई जानी थी। जबकि 29 छोटे पुल, 10 फ्लाई ओवर, पांच अंडर पास वाहनों के लिए और पांच अंडर पास नागरिकों के आवागमन के लिए बनाए जाने तय थे। मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक 70 किलोमीटर लंबे जीटी रोड पर 11 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना था और पांच मेजर रोड जंक्शन बनाए जाने थे।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया कि एनएचएआई ने एस्सेल इंफ्रा प्राजेक्ट लिमिटेड को दिया गया दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक यानि 70 किलोमीटर के जीटी रोड के विस्तारिकरण का ठेका रद कर दिया है। दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक यानि 70 किलोमीटर के जीटी रोड के विस्तारीकरण का कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ करेगी या फिर अन्य कोई प्राइवेट कंपनी यह विस्तारीकरण का ठेका दिया जाएगा, इस पर वह बैंक निर्णय लेगा जिसने इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस कर रखा है।