पैंगॉन्ग झील के किनारे चीनी सेना से फिर झड़प

0

पूर्वी लद्दाख के दक्षिणी पैगॉन्ग इलाके में चीनी सेना ने की घुसपैठ, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा  श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद किया गया, सेना के वाहनों के लिए ​​​खुला रहेगा  



नई दिल्ली, 31 अगस्त (​​हि.स.)​​​​​ पूर्वी लद्दाख के दक्षिणी पैगॉन्ग इलाके में 29/30 अगस्त की रात में चीनी सेना (पीएलए) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसको भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया और चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। ​इसके बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया श्रीनगर-लेह राजमार्ग को आम लोगों के लिये बंद कर दिया है जबकि सेना के वाहनों के लिए राजमार्ग ​​​खुला रहेगा​​। ​​ 

​ ​

चीन से लगातार ​​कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के जरिए ​भारत बिगड़े रिश्ते सुधारने की कोशिश ​कर रहा है। अभी तक की वार्ताओं में सहमति जताने के बावजूद चीन बैठक में लिये जा रहे फैसलों पर अमल करता नहीं दिख रहा है। इसके बावजूद ​दोनों देशों के बीच 4-5 दिनों में फिर एक बार सैन्य वार्ता किये जाने की संभावना है।​ इसके बावजूद ​29/​30​​ अगस्त की रात में चीनी सेना (पीएलए) के जवानों ने​पूर्वी लद्दाख के दक्षिणी पैगॉन्ग इलाके में​ घुसपैठ की कोशिश की लेकिन​ ​​​​​भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया और चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा​।​ हालांकि इससे पहले ​चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ​पहले ही चीन को चेतावनी दे चुके थे कि​ आखिरी उम्मीद तक चीन से भारत के मुताबिक फैसलों पर अमल कराने की कोशिश की जाएगी। सभी तरह की वार्ताएं नाकाम होने पर ही सैन्य विकल्प का इस्तेमाल किया जायेगा​​​​।

 

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं​ और पैगॉन्ग झील के आसपास जो स्थानीय लोग रहते हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है​। रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैगॉन्ग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की​। चीन के साथ पिछली बैठकों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बनी सहमतियों को तोड़ने का काम किया गया। भारतीय सेना के जवानों ने चीन की हर कोशिश को नाकाम किया, ऐसे में अब लद्दाख बॉर्डर पर फिर अलर्ट बढ़ गया है। हालांकि दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत की जा रही है ताकि स्थिति को काबू में लाया जा सके। 

 

पीएलए के सैनिक मई के शुरुआती दिनों से ही पैगॉन्ग झील और इसके उत्तरी किनारे पर फिंगर-4 से फिंगर-8 तक कब्जा जमाए बैठे हैंं। मौजूदा तनाव से पहले चीन का फिंगर-8 में एक स्थायी कैम्प था लेकिन इस बीच फिंगर-4 पर चीनियों ने कब्जा जमा लिया है। इसे ऐसे समझना आसान होगा कि फिंगर-4 और फिंगर-8 के बीच आठ किमी. की दूरी है। इस तरह देखा जाए तो चीन ने आठ किलोमीटर आगे बढ़कर फिंगर-4 पर पैगॉन्ग झील के किनारे आधार शिविर, पिलबॉक्स, बंकर और अन्य बुनियादी ढांंचों का निर्माण कर लिया है। इसी तरह पीएलए ने फिंगर 5 के पास 2 और बंकरों का निर्माण किया है। अब यहां चीन के कुल 6 बंकर हो गए हैं।

चीन ने 14 जुलाई की पिछली बैठक के बाद पैगॉन्ग झील में अतिरिक्त बोट और सेना की टुकड़ी को तैनात किया है। पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर चीन ने नए कैंप बनाने शुरू कर दिए हैं। पैंगॉन्ग झील में और बोट उतारे जाने की नई चीनी चाल सेटेलाइट में कैद हो गई है, जिसमें यह भी साफ दिख रहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना फिंगर-5 और फिंगर-6 में डेरा जमाए हुए हैं। फिंगर-5 पर पीएलए की तीन बोट और फिंगर-6 पर पीएलए की 10 बोट दिखाई दी हैं। हर बोट में 10 जवान सवार हैं यानी फिंगर-4 के बेहद करीब 130 जवान तैनात हैं। इसलिए भारत और चीन के बीच पैगॉन्ग झील का उत्तरी तट मुख्य समस्या बना हुआ है। चीनी सैनिक अब तक सिर्फ फिंगर-4 से फिंगर-5 पर वापस गए हैं लेकिन पूरी तरह से रिज-लाइन को खाली नहीं किया है। चीनियों ने मई के बाद फिंगर-4 से फिंगर-8 तक 8 किलोमीटर के हिस्से पर कब्जा करने के बाद स्थायी ढांचों का निर्माण भी किया है।  

 

इस बार चीन ने पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे के बजाय दक्षिणी इलाके से घुसपैठ करने की कोशिश की है जिसे नाकाम तो कर दिया गया लेकिन इससे चीनी सेना के मंसूबे सामने आ गये हैं कि लगातार कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के जरिए बातचीत में बनी सहमतियों को लागू करने में चीन की कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि सीमा पर घुसपैठ करने के प्रयास लगातार कर रहा है। लद्दाख में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एक लंबी, संकरी और गहरी पैंगॉन्ग झील है। यह चारों तरफ से जमीन से घिरी हुई है। यह झील रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों देश लगातार इस झील में पेट्रोलिंग करते रहते हैं।  

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *