आईपीएस पीके अग्रवाल बने हरियाणा के 32वें डीजीपी

0

राष्ट्रपति मैडल से हो चुके हैं सम्मानित

केंद्र को सौंपी जाएंगी मनोज यादव की सेवाएं



पंचकूला,16 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल को प्रदेश का 32वां पुलिस महानिदेशक लगाया है। अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। अग्रवाल मनोज यादव के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश सरकार अब मनोज यादव की सेवाएं केंद्र को सौंपेगी।

हरियाणा में दो साल से अधिक बतौर पुलिस महानिदेशक सेवाएं देने वाले आईपीएस मनोज यादव अब केंद्र में सेवाएं देंगे। हरियाणा में आने से पहले वह आईबी में थे। फरवरी माह के दौरान सरकार ने अनिश्चित समय के लिए एक्सटेंशन के बावजूद दो माह पहले केंद्र में जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद प्रदेश में नए डीजीपी की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हुई।

यूपीएससी ने बीती 12 अगस्त की बैठक में तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल हरियाणा सरकार को भेजा था। जिसमें 1988 बैच के पीके अग्रवाल सबसे पहले नंबर पर थे। इस पैनल में दूसरे नंबर पर आईपीएस मोहम्मद अकील तथा तीसरे नंबर पर आईपीएस आरसी मिश्रा का नाम था।

हरियाणा सरकार ने रविवार की रात पीके अग्रवाल के नाम पर मोहर लगाते हुए उन्हें डीजीपी की कमान सौंप दी। अग्रवाल 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त होंगे। डीजीपी पद पर उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा। मूल रूप से बिहार निवासी पी के अग्रवाल 2004 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं।

डीजीपी नियुक्त होने के बाद सोमवार को पीके अगव्राल पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने उन्हें बैटन सौंपकर डीजीपी की कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद पीके अग्रवाल ने पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विभिन्न विंगों के केसों पर स्टेटस रिपोर्ट ली गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *