पंचायत चुनाव 15 दिन टला बिहार में होने वाला त्रिस्तरीय

0

पटना, 21 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में आगामी माह में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 15 दिन अगे बढ़ा दिया गया है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी इसकी पुष्टि की है। राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजु नाथ कुमार सिंह ने बुधवार को जारी सूचना में इसकी जानकारी दी।

 सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग में पंचायत आम चुनाव कराने को लेकर अप्रैल के अन्त में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही थी लेकिन इसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित किया गया है। 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद ही आगे का निर्णय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बिहार में भी इसका प्रकोप जारी है। बिहार में भी पंचायत चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव कराना कोरोना काल में मुश्किल लग रहा था, जिसे अब टाल दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विपक्ष के नेता राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने  बताया था कि 22, 23 और 24 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक अधिकारियों को पंचायत चुनाव के बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी। 22 को पटना, सारण और कोसी प्रमंडल, 23 को तिरहुत, दरभंगा और पूर्णिया प्रमंडल और 24 को मगध, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दी जाएगी।

ऐसे में आयोग ने निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी से प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने की अपील की गई थी लेकिन अब ट्रेनिंग भी स्थगित कर दी गई है। इस पर भी बाद में ही निर्णय किया जायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *