पालघर: तारा नाइट्रेट कंपनी की आग बुझाई गई, 7 की मौत, 2 लापता

0

यहां विस्फोट से गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे से रविवार को सुबह एक शव मिलने से माहौल गमगीन हो गया है।



मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)।  पालघर जिले में तारा नाइट्रेट कंपनी में लगी आग पर रविवार को तड़क़े फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया है। घटनास्थल पर कूलिंग तथा राहत व बचाव कार्य जारी है। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, 2 लापता हैं और 7 घायल हुए हैं। यहां विस्फोट से गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे से रविवार को सुबह एक शव मिलने से माहौल गमगीन हो गया है।

पालक मंत्री दादा भूसे ने रविवार को सुबह घटनास्थल का दौरा किया और तुंगा अस्पताल में जाकर घायलों से भी मिले। भूसे ने इस घटना में घायलों का मुफ्त इलाज करने की हिदायत अपस्पताल प्रशासन को दी है। शनिवार को रात को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद व घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी।  पुलिस ने बताया कि इस घटना में इलियास अंसारी (40) निशु राहुल सिंह (26) माधुरी वशिष्ठ सिंह (46) गोलू सुरेंद्र यादव (19) राजमती देवी सुरेंद्र यादव (40) मोहन इंगले (45)  की मौत हो गई है। रविवार को यहां निर्माणाधीन इमारत के मलवे से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त शव लिफ्टमैन का हो सकता है। इसी प्रकार अभी तक यहां दो लोग लापता है। लापता में मृतका निशु सिंह की एक बेटी बताई जा रही है। यहां काम करने वाले राहुल सिंह की पत्नी निशु की मौत हो गई है। उनकी बेटी प्राची व रितिका घायल हैं। घायलों में मुलायम जगत बहादुर यादव (23) राकेश कुमार चेतराम जायसवाल (50) सचिन कुमार रामबाबू यादव (18) रोहित वशिष्ठ सिंह (19) कंपनी मालिक नटवरलाल बी.पटेल (56) प्राची राहुल सिंह (6) ऋतिका राहुल सिंह (3)  हैं।
उल्लेखनीय  है कि शनिवार को शाम 7 बजे पालघर जिले में स्थित तारापुर एमआईडीसी में स्थित तारा नाइट्रेट कंपनी में नाइट्रेट रसायन में अचानक विस्फोट हो गया था। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पास ही निर्माणाधीन इमारत तक ढह गई थी। विस्फोट की वजह से लगी आग ने पूरी कंपनी को अपने घेरे में ले लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और रात भर यहां आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन रविवार को तड़क़े आग पर काबू पा जा सका है। इस समय यहां ढही निर्माणाधीन इमारत का मलबा हटाने का काम जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *