पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर ट्रोइका प्लस की बैठक गुरुवार को
इस्लामाबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने गुरुवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अपनी अलग ट्रोइका प्लस की बैठक बुलाई है। इसमें अमेरिका, चीन और रूस को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इन चार देशों के प्रतिनिधि पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से भी मुलाकात करेंगे। यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब भारत ने अफगानिस्तान के मसले पर सात देशों के साथ बातचीत की है।
भारत ने इस बैठक में पाकिस्तान और चीन को भी आमंत्रित किया था लेकिन दोनों देशों ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान की अंतरिम सरकार को तब तक वैधता देने की जल्दी में नहीं है जब तक कि वे अपने वादे पूरा नहीं करता।
ट्रोइका प्लस अफगान अधिकारियों के साथ जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। यह एक समावेशी सरकार के लिए समर्थन व्यक्त करेगा, अफगानिस्तान में मानवीय संकट को रोकने के तरीकों के साथ-साथ मानवाधिकारों, विशेष रूप से महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा करेगा।
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद ट्रोइका प्लस की यह पहली पूर्ण बैठक है। इससे पहले यह बैठक अगस्त में दोहा में आयोजित की गई थी जिसमें अमेरिका का प्रतिनिधित्व विशेष दूत जलमय खलीलजाद ने किया था। रूस ने 19 अक्टूबर को मास्को में एक और बैठक बुलाई थी, लेकिन अमेरिका ने “लॉजिस्टिक्स” का हवाला देते हुए हिस्सा नहीं लिया।