चीनी हवाई अड्डे पर फंसे पाकिस्तानी नागरिकों की इमरान सरकार से मदद की अपील
इस्लामाबाद, 01 फरवरी (हि.स.)। चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण 150 पाकिस्तानी नागरिक चीन के शिनजिआंग क्षेत्र में पिछले चार दिनों से फंसे हुए हैं। उन्होंने इमरान खान सरकार से फौरन मदद की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन पाकिस्तानी नागरिकों में ज्यादातर छात्र और उनके परिवार हैं साथ ही कुछ व्यापारी भी इस समूह में शामिल हैं। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है।
ये लोग हवाईअड्डे को छोड़कर भी नहीं जा सकते क्योकि कई लोगों के वीजा खत्म हो गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से चीन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के कारण ये पाकिस्तान वापस भी नहीं जा सकते।
खैबर पख्तूनख्वा के शंगला जिले के पीएचडी स्कॉलर तारीक रौफ जो चीन में पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा है कि पाकिस्तान समुदाय के कुछ लोग उरुमकी में फंस गए हैं क्योकि पाकिस्तान ने उड़ानें रद्द कर दी हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग खुद अपना बचाव कर रहे हैं। बेंच पर सो रहे हैं और खाना खरीद कर खा रहे हैं। हम पाकिस्तान सरकार से आग्रह करते हैं कि हमें यहां से ले जाएं, ये हमारा संवैधानिक अधिकार है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तानी दूतावास ने हवाईअड्डे पर फंसे नागरिकों से संपर्क किया और विश्वास दिलाया कि जब तक उनकी वापसी का प्रबंध नहीं हो जाता तब तक उन्हें रहने के लिए होटल उपलब्ध कराया जाएगा।