रणजीत सिंह की प्रतिमा गिराया जाना अल्पसंख्यकों के प्रति असहिष्णुता का परिचायक: विदेश मंत्रालय

0

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि. स.)। पाकिस्तान के लाहौर शहर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से की गई तोड़फोड़ को भारत ने वहां अल्पसंख्यक हिंदू और सिखों की स्थिति से जोड़ते हुए कहा है कि पड़ोसी देश को अपने यहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की सांस्कृतिक विरासत पर इस तरह के हमले पाकिस्तानी समाज में बढ़ती असहिष्णुता और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करते हैं।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं पाकिस्तान में खतरनाक दर से बढ़ रही हैं। इसमें उनके पूजा स्थलों, उनकी सांस्कृतिक विरासत और उनकी निजी संपत्ति पर हमले शामिल हैं। 12 दिन पहले पाकिस्तान में रहीम यार खान में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ ने हमला किया और उसे अपवित्र कर दिया था।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों को रोकने के अपने कर्तव्य में पूरी तरह विफल रहा है। यह अल्पसंख्यक समुदायों के लिए अपनी आस्था के चलते भय का माहौल पैदा कर रहा है।

भारत ने पाकिस्तान सरकार से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *