पाकिस्तान ने अपनी एयर मिसाइल का किया सफल परीक्षण
इस्लामाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान ने मंगलवार को अपनी एयर लॉन्चड क्रूज मिसाइल राड-आईआई का सफल परीक्षण किया। इसकी पहुंच 600 किलोमीटर है। यह मिसाइल अपनी खास विशेषताओं से लैस है। इसमें नैविगेशन सिस्टम तथा दूर से ही अपने लक्ष्य का पता लगा लेने की क्षमता है।
इस परीक्षण के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जाकी मंज, स्ट्रैटेजिक प्लान डिवीजन के महानिदेशक डॉ नबाल हयात मलिक, नेसकॉम के अध्यक्ष के साथ स्ट्रैटेजिक प्लान विभाग के, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस और स्ट्रैटेजिक ऑर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
स्ट्रैटेजिक प्लान विभाग के महानिदेशक ने उन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के तकनीकी कौशल, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की जिन्होंने पूरी तरह से इस हथियार प्रणाली को बनाने में सहयोग किया और इस लॉन्च को सफल बनाया। उन्होंने इसे पाकिस्तान की रक्षा क्षमता की ओर एक बड़ा कदम बताया।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम को इस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने इससे पहले 23 जनवरी को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया था।