नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य पुनर्गठन के फैसलों से बौखलाए पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के चालक और गार्ड को भारत भेजने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में भारत ने अब ट्रेन को लाने के लिए लोको-पायलट और गार्ड को इंजन के साथ पाकिस्तान भेजा है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार समझौता एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को भारत ले जाने से मना कर दिया है। गार्ड और चालक सहित तमाम स्टाफ ने अपने पासपोर्ट रेलवे को लौटा दिए हैं। इससे पहले चालक और गार्ड समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर तक ले गए और वहां से आगे जाने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि ट्रेन को निलंबित नहीं किया गया है, ट्रेन चलेगी। पाकिस्तान प्रशासन ने समझौता एक्सप्रेस के चालक दल और गार्ड की सुरक्षा के संबंध में कुछ चिंताएं जताई हैं। हमने उन्हें बताया है कि इस तरफ हालात सामान्य है। हालांकि हम अपने चालक दल के साथ अपने स्वयं के इंजन को भेज रहे हैं, ताकि वाघा से अटारी तक ट्रेन काे लाया जा सके।
उनहोंने बताया कि पाकिस्तान से भारत आने वाली ट्रेन में लगभग 110 यात्री सवार हैं। भारत से करीब 70 यात्री पाकिस्तान जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की गत बुधवार को हुई बैठक में भारत के साथ राजनयिक दर्जा घटाने की घोषणा की गई थी। इसमें उच्चायुक्तों को वापस भेजने और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने सहित अन्य द्विपक्षीय व्यवस्थाओं पर समीक्षा की भी बात कही गई थी।