इस्लामाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के सामने घुटने टेक रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ सशर्त द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए तैयार है।
यह जानकारी पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट से मिली है। विदेश मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान ने कभी बातचीत करने से इनकार नहीं किया है। हालांकि भारत ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के निर्णय के बाद से पाकिस्तान ने दुनिया भर से मदद की गुहार लगाई पर उसके हाथ कुछ नहीं लगा। हर ओर से उसे निराशा मिली है। ज्यादातर देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है। इससे पहले भी पाकिस्तान रूस, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों से मदद की गुहार लगा चुका है।