इमरान खान ने तालिबान को बताया आम नागरिक.
इस्लामाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवादी संगठन तालिबान को आम नागरिक बताया है।
एक चैनल को मंगलवार को दिए साक्षात्कार में इमरान ने कहा कि तालिबानी कोई सैन्य संगठन नहीं हैं, यह आम नागरिक हैं। ऐसे में इन्हें मार कैसे सकते हैं। पाकिस्तान में 30 लाख शरणार्थी रहते हैं और पाकिस्तान कैसे उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में ज्यादातर पश्तून हैं। यह तलिबान की जाति से संबंधित हैं। इमरान खान ने कहा कि ये लोग कोई विशेष यूनिफॉर्म नहीं पहनते हैं बल्कि ये आम नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो शरणार्थी हैं, वे उसी जातीय वर्ग से आते हैं, जिससे तालिबान आता है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पर लगातार तालिबान को सहयोग करने के आरोप लगते रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन आरोपों का खंडन किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के करीब 6000 आतंकी अफगानिस्तान में सक्रिय हैं, जो तालिबान की मदद कर रहे हैं।