प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए एयर स्पेस नहीं देगा पाकिस्तान : कुरैशी

0

इससे पहले पाकिस्तान ने इस माह की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए उसके वायुक्षेत्र के प्रयोग की अनुमति भी नहीं दी थी।



नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के लिए अपने वायुक्षेत्र के इस्तेमाल करने के भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया है। इससे अब अमेरिका के ह्युस्टन जाते समय प्रधानमंत्री के एआई वन विमान को ईंधन भरने के लिए जर्मनी के फ्रेंकवर्ट तक जाने में अधिक समय लगेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस संबंध में एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 तारीख को जर्मनी जाते समय और 28 तारीख को आते समय पाकिस्तान के वायुक्षेत्र के उपयोग करने की अनुमति मांगी थी। कश्मीर की स्थिति और भारत के रवैये को देखते हुए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को उसके वायुक्षेत्र के उपयोग की अनुमति नहीं दी है। इस बारे में भारतीय उच्चायोग को भी सूचित कर दिया गया है।

इससे पहले पाकिस्तान ने इस माह की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए उसके वायुक्षेत्र के प्रयोग की अनुमति भी नहीं दी थी।

यात्रा की अनुमति नहीं मिलने से अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को मुंबई के ऊपर से होते हुए मस्कट (ओमान) और वहां से यूरोप की ओर जाना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान अनुमति देता तो प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान होते हुए यूरोप जाता।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *