पाकिस्तान के क्वेटा में होटल के पास बम विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 8 घायल
इस्लामाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रविवार को एक होटल के पास मोटरसाइकिल में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बम मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि क्वेटा में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर में पुलिस की मोबाइल वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। विस्फोट की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है, लेकिन यहां बलूच राष्ट्रवादी प्रांत में सक्रिय हैं।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे।