पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद अब पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मिर्जा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर घर में एकांतवास (होम क्वारंटीन) हो गए हैं। साथ ही सारे एहतियात भी बरत रहे हैं। हालांकि उन्हें हल्के लक्षण थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को पाकितान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जून में नेशनल एसेंबली के सदस्य मुनीर खान ओरकजई भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक दो लाख 31 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 4 हजार 700 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।