पाकिस्तान : अर्थशास्त्री आतिफ मियान का व्याख्यान चरमपंथियों के दबाव में निरस्त
इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के एक बिजनेस स्कूल को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. आतिफ मियान के ऑनलाइन व्याख्यान को चरमपंथियों के दबाव में रद्द करना पड़ा है।
अहमदिया समुदाय से आने वाले डॉ. मियान को कराची के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) में “पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर क्यों गिर गई” विषय पर 05 नवम्बर को आयोजित व्याख्यान को संबोधित करना था। हालांकि इस व्याख्यान को चरमपंथियों के दबाव में रद्द कर दिया गया है। मियान ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि चरमपंथियों के दबाव में आकर उनका व्याख्यान निरस्त कर दिया गया है। चरमपंथियों ने कॉलेज प्रशासन को धमकी दी, इस कारण कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा है।
आईबीए ने भी व्याख्यान के निरस्त होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
सितंबर 2018 में डॉ. मियान को इमरान खान के आर्थिक सलाहकार परिषद से उनकी नियुक्ति के कुछ ही दिनों बाद अलग होने के लिए कहा गया था क्योंकि वह अहमदिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। यह इमरान खान के उस दावे की पोल खोलता है जिसमें वह बार-बार कहा करते हैं कि अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए उनकी सरकार सब कुछ कर रही है।