पाकिस्तान आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद काबुल पहुंचे

0

काबुल, 04 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के आईएसआई चीफ फैज हमीद शनिवार को काबुल पहुंचे हैं। वह अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि शीर्ष तालिबानी नेतृत्व से मुलाकात करेगें।

अफगानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान शासित सरकार में प्रमुख पदों के आवंटन को लेकर तालिबान के बीच हक्कानी समूह और मुल्ला बरादर के गुट के बीच खींचतान है। आईएसआई प्रमुख के काबुल दौरे के पीछे यह कारण हो सकता है। तालिबान अपनी सरकार को प्रमुख पदों की घोषणा करने वाला है।

अब कहा जा रहा है कि दो-तीन दिन के अंदर तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बना लेगा लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का काबुल पहुंचना चौंकाने वाला है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को घोषणा की गई थी कि तालिबान का सह संस्थापक मुल्ला बरादर नई अफगान सरकार का नेतृत्व करेगा। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख बरादर के साथ तालिबान के दिवंगत सह-संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और सरकार में वरिष्ठ पदों पर शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई शामिल होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *