कराची,29 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस वर्ष अप्रैल-मई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। पाकिस्तानी टीम इस दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
पाकिस्तान की टीम 17 अप्रैल को जिम्बाब्वे जाएगी। दौरे की शुरुआत टी20 श्रृंखला से होगी, जिसकी शुरुआत 21 अप्रैल से होगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच होंगे, जो 29 अप्रैल से खेले जाएंगे। दौरे का समापन 7 मई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ होगा।
पाकिस्तान के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट जाकिर खान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोविड 19 के दौरान विश्व में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पुनरुद्धार में सबसे आगे रहा और जिम्बाब्वे दौरा उस दिशा में एक और कदम है।
उन्होंने कहा,” हमने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट और कोविड -19 एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण में सह-अस्तित्व में रह सकते हैं, और हम इस खेल को विकसित करने और इन कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में पनपने को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखेंगे।”