पाकिस्तान के मंत्री का दावा, अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान में मिलती है पूरी स्वतंत्रता
इस्लामाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान और भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों की स्थिति की तुलना करते हुए पाकिस्तानी मंत्री नाजिर हुसैन शाह ने दावा किया है पाकिस्तान में ये लोग पूरी स्वतंत्रता के साथ जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के मोदी सरकार की नीतियों के कारण जो अत्यधिक पीड़ा के साथ जी रहे हैं वो यहां आ सकते है कराची के स्वामी नारायण मंदिर में रविवार को आए स्थानीय सरकार, क्षेत्रिय मामलों वन और वन जीव मंत्री ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने देश के प्रगति और विकास में अल्पसंख्यकों की भूमिका की सराहना की और कहा कि वह मंदिर में शांति के संदेश के साथ आए हैं।
उन्होंने क्वाद ए आजम मोहम्मद अली जिन्ना का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस पार्टी ने अन्य पार्टियों की तुलना में अल्पसंख्यको ले लिए ज्यादा सीटें रहखी हैं। उनके नेताओं ने धार्मिक पर्वों में हमेशा सहभागिता की है।
सरकार की ओर से उन्होंने घोषणा की भगवद गीता की 10000 प्रतियां भी जल्द ही बांटी जाएंगी।