पाकिस्तान ने 15 मार्च तक बीजिंग जाने वाली सभी उड़ानों को किया रद्द

0

इस्लामाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (पीआईए) ने सोमवार को बीजिंग जाने वाली सभी उड़ानों को 15 मार्च तक रद्द करने का घोषणा की।

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि इस समयावधि को बढ़ाने या खत्म करने का निर्णय स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा। कोरोना वायरस के चीन के अलावा अन्य देशों जैसे ईरान में तेजी से फैलने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।

इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान ने चीन जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई थी। साथ ही हवाईअड्डे पर स्क्रीनिंग मशीन इंस्टॉल करने के बाद ही उड़ाने शुरू करने की अनुमति दी थी।

चीनी दूतावास ने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर से वुहान में रह रहे पाकिस्तानी छात्रों के परिजनों को यह आश्वासन दिया है कि छात्र चीनी प्रशासन के उनकी पढ़ाई और रोजमर्रा की जीवन से संबंधित मदद से छात्र संतुष्ट हैं। साथ ही चीनी प्रशासन ने पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर हर एक बच्चे से संपर्क किया है और उनको मेडिकल सुविधाओं के साथ पर्याप्त जीवन जीने के लिए आश्वस्त किया है। कहा गया कि जितना हो सकेगा मदद किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *