इस्लामाबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में एक अधिकारी समेत पाकिस्तान सशस्त्र बल के दस जवानों की मौत हो गई । ये जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिली है।
समाचार पत्र ‘द डॉन’ के मुताबिक, पहला हमला उत्तरी वजीरिस्तान के गुरबाज इलाके में हुआ, जहां सीमा के पास गश्त कर रहे पाकिस्तानी सेना के दल पर सीमा पार से अफगान आतंकियों ने गोलियां चला दीं, जिसमें पाकिस्तानी सेना के छह जवान मारे गए। दूसरी घटना में सशस्त्र बल के चार जवान उस समय शहीद हो गए, जब फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) बलूचिस्तान के सैनिक हशब और तुर्बत के बीच सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए।
आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ” पाकिस्तान अफगान बॉर्डर पर छह और बलूचिस्तान में चार जवानों की शाहदत पाकिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए बलिदान है।