अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पाकिस्तान का हमला, 9 नागरिकों की मौत

0

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के कंधार प्रांत के रिहाइशी इलाके में पाकिस्तान ने हमला कर दिया है जिसमें 9 नागरिकों की मौत हो गई है। साथ ही 50 घायल भी हो गए हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर कहा गया कि कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक जिले के रिहाइशी इलाके में गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने हमला कर दिया और इस हमले में 9 नागरिकों की मौत हो गई है। साथ ही 50 घायल भी हुए हैं।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अफगान आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ जनरल यासिन जिया ने अटल 205, सेलब 201, थंडर 203 सहित सेना के जवानों को निर्देश दिए हैं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह हमले की कार्रवाई की तैयारी कर ले। साथ ही दुरांड लाइन के पास तैनात जवानों को हथियारों से लैस करें।

अफगान वायु सेना और विशेष बलों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे पाकिस्तान के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा सके। पाकिस्तान ने पहले भी अफगानिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हमले किए हैं, लेकिन पाकिस्तान हमेशा इसका खंडन करता रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *