पाकिस्तानः गिरफ्तार कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के नेता साद रिजवी , सरकार को धमकाने का आरोप

0

लाहौर, 13 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान सरकार को पैगंबर मुहम्मद के चित्र बनाने के मुद्दे पर फ्रांस के राजदूत को देश से नहीं निकालने पर विरोध-प्रदर्शन की धमकी देने वाले कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के नेता साद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साद रिजवी की गिरफ्तारी पर लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम मुहम्मद डोगर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह गिरफ्तारी की गयी है।

साद रिजवी ने कहा कि सरकार ने प्रतिबद्धता जताई थी कि फ्रांस में पैगंबर के चित्र प्रकाशित करने के मुद्दे पर फ्रांस के राजदूत को 20 अप्रैल से पहले देश से बाहर कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि उसने केवल इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

रिजवी के समर्थकों ने सरकार के इस रवैये का विरोध किया और पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सोमवार को लाहौर की कुछ सड़कों पर जाम लगाया गया, जिसके बाद सरकार ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *