पाकिस्तान के पेशावर से अफगानिस्तान के जलालाबाद तक शुरू होगी बस सेवा

0

इस्लामाबाद, 16 नवंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच निलंबित बस सेवा ‘दोस्ती’ पांच साल बाद वर्ष 2022 की शुरुआत में बहाल हो सकती है। यह फैसला कार्यवाहक वित्त मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान दौरे के बाद आया है।

बस सेवा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर से अफगानिस्तान के जलालाबाद के बीच बहाल होगी। अफगानी प्रतिनिधिमंडल के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मुहर लगने के बाद बस सेवा को हरी झंडी दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अफगानी वित्त मंत्री द्वारा बस सेवा बहाल किए जाने के आग्रह का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि अधिकतम अगले साल तक दोनों देशों के बीच यह सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।’

प्रतिनिधिमंडल ने ऐसी ही बस सेवा बलूचिस्तान प्रांत से भी शुरू किए जाने की इच्छा जाहिर की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *