लाहौर, 21 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है। मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक बेहतरीन टीम का चयन किया है।
पीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट ने मिस्बाह-उल-हक के हवाले से कहा, “चयन समिति के सदस्यों के साथ गहन विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक योजना के बाद, हमें लगता है कि हमने सबसे अच्छी टीम का चयन किया है।”
उन्होंने कहा, “इस सत्र में हमारे पास केवल 50 ओवर के मैच हैं और हम उनका श्रेष्ठतम उपयोग करना चाहते हैं। अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान, मैंने महसूस किया है कि यह कोई आसान खेल नहीं हैं और क्रिकेट में कोई आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं।”
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला एकदिनी 27 सितम्बर को कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।