भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर कोई फैसला नहीं : कुरैशी

0

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा था कि भारत के लिए पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र को ‘पूरी तरह से बंद’ करने पर विचार कर रहा है।



इस्लामाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के बारे में कहा है कि इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा था कि भारत के लिए पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद‘ करने पर विचार कर रहा है

कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा कि  इस तरह की रिपोर्ट ‘काल्पनिक‘ हैं। उन्होंने कहा कि उचित विचार-विमर्श करने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में  प्रधानमंत्री इमरान खान का निर्णय ही अंतिम  होगा

दरअसल, कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वहां के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक जो मन में आता है वे बोल रहे हैं। यहां तक कि वे भारत के साथ संभावित जंग की तारीख भी बताने लगे हैं। लेकिन जब वे होश में आते हैं तो भूल सुधारने की कोशिश की जाती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *