पाकिस्तानी राष्ट्रपति की धमकी, युद्ध हुआ तो जेहाद से देंगे जवाब

0

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा और जेहाद से जवाब देगा।



इस्लामाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट कम नहीं हो रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा और जेहाद से जवाब देगा।

इस्लामाबाद के कनवेंशन सेंटर में झंडोत्तोलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व देख रहा है कि किस तरह पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान किसी भी कदम पर उन्हे अकेला नहीं छोड़ेंगे। कश्मीरी लोग हमारे लोग हैं उनका दर्द हमारा दर्द है। हम उनके साथ हैं और ये जारी रखेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा है कि पाकिस्तान इस मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तक जाएगा। साथ ही आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर भारत ने इस तरह का फैसला लेकर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने भारत पर शिमला समझौते को तोड़ने का भी आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कश्मीर पर भारत के इस फैसले के बाद व्यापार संबंधों को बंद कर दिया है। समझौता एक्सप्रेस को भी रोक दिया है। सांस्कृतिक लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है और दिल्ली से लाहौर जाने वाली सदा ए सरहद बस सेवा बंद कर दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *