पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति को बम से उड़ाया

0

नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के ग्वादर इलाके में लगायी गयी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति को बलूच विद्रोहियों ने बम से उड़ा दिया है। रविवार को हुई इस घटना में जिन्ना की मूर्ति पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। ये बलूच विद्रोही चीन के समर्थन वाली सीपीईसी परियोजना का विरोध कर रहे हैं।

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मूर्ति के नीचे बम लगाकर विस्फोट किया गया। धमाके में मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। काफी सुरक्षित माने जाने वाले मरीन ड्राइव इलाके में यह मूर्ति इसी साल की शुरुआत में लगायी गयी थी। बम धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन फ्रंट ने ली है।

बताया जाता है कि बलूचिस्तान के लोग यहां चीन की परियोजना लगाए जाने से नाराज हैं। इसके विरोध में बलूच विद्रोही जगह-जगह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों, प्रतिष्ठानों और चीनी नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *