इमरान खान के इस्तीफे को लेकर विपक्ष अड़ा, बैठक बेनतीजा

0

pak-government-and-opposition-



इस्लामाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है। 31 अक्टूबर को उनके इस्तीफे के लेकर प्रस्तावित आजादी मार्च की हठधर्मिता पर वह कायम हैं।
उल्लेखनीय है किpak-government-and-opposition-पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक की अगुवाई में लगभग दो घंटे चली यह बैठक बेनतीजा रही। खट्टक ने बताया कि इस मामले को लेकर बातचीत जारी रहेगी। जबकि विपक्ष के नेता दुर्रानी का कहना है कि बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
विपक्ष बुधवार को इमरान खान की घोषणा के बाद सरकार के साथ बातचात करने को सहमत हो गया था और उका कहना था कि  मार्च को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी जब तक एक वैध विरोध के लिए अदालतों द्वारा निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन नहीं किया जाता।
विपक्ष के अपनी मांग पर अडिग रहने के कारण इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने की उम्मीद है। इसको लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *