अहमदाबाद, 29 अगस्त (हि.स)। कच्छ में अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिए हुए प्रशिक्षित कमांडो के घुसपैठ करने का इनपुट मिलने पर गुजरात के सभी बंदरगाहों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कांडला पोर्ट में पानी के भीतर हमले की आशंका के चलते मरीन कमांडो को भी तैनात किया गया है। कांडला पोर्ट प्रशासन ने सभी जहाजों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास के बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कच्छ की खाड़ी से पाकिस्तानी समुद्री कमांडो को भारत में घुसपैठ करने की आशंका के बारे में चेतावनी दी है। अडानी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उन्हें अलर्ट रहने के लिए आईबी से एक एडवाइजरी मिली है। नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का ‘अंडरवाटर विंग’ कुछ लोगों को हमले के लिए प्रशिक्षित कर रहा है लेकिन भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ में पिछले कुछ दिनों की घटनाओं और इनपुट के आधार पर अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के अनुसार पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडो कच्छ की खाड़ी में हरामी नाला क्रीक से घुस सकते हैं। इन्हें पानी के अन्दर से हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया है, इसलिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पोर्ट ने इस संबंध में सभी शीप एजेंटों, संघों और संबद्ध व्यवस्थाओं को निर्देश दिया है कि अगर समुद्र में किसी संदिग्ध परिस्थिति देखें तो वे सुरक्षा तंत्र को तुरंत सूचित करें और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें।
कच्छ के पूर्व एसपी डीएस वाघेला ने कहा कि पुलिस बंदरगाह के आसपास के सभी स्थानों की जांच कर रही है। मरीन कमांडो की एक टुकड़ी को भी तैनात करके उसे अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही समुद्री पुलिस के साथ समुद्र में गश्त की जा रही है। कांडला मरीन के पीआई वीएफ ज़ाला ने बताया कि पुलिस और सीआईएसएफ की दो नावों से लगातार समुद्र में गश्त की जा रही है। इस बीच सीआईएसएफ के आईजी ने भी कांडला पोर्ट का दौरा किया है।