नहीं रहे पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ, कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
लंबे समय से बीमार चल रहे पाकिस्तान के कॉमेडी किंग उमर शरीफ का देहांत हो गया है। वे 66 साल के थे। उनके देहांत की जानकारी पाकिस्तान की आर्ट्स काउन्सिल के प्रेजिडेंट अहमद शाह ने दी ।
अहमद शाह ने बताया कि उमर शरीफ कई तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे । वे पहले कई दिनों तक जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती रहे, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अमेरिका ले जाने की तैयारी की जा रही थी ।
उमर शरीफ के देहांत पर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अलविदा लेजेंड… भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।
बता दें कि पिछले साल बेटी हीरा के देहांत के बाद से ही उमर शरीफ की शारीरिक और मानसिक हालत बिगड़ने लगी थी। उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी।
उल्लेखनीय है कि उमर शरीफ ने 14 साल की उम्र से स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर खूब नाम कमाया। उन्होंने 80, 90 और 2000 के दशक में तो उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी कॉमेडी से लोगों का जमकर मनोरंजन किया