इस्लामाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। पाकिस्तान का कहना है कि कश्मीर में भारतीय कदम से दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता खतरे में पड़ गई है और स्थिति दिनोंदिन बिगड़ रही है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि कश्मीर में भारत का अवैध कदम सुरक्षा प्रस्ताव के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है इसलिए इस पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए।
कुरैशी ने अपने पोलैंड के अपने समकक्ष जेसेक जापुटोविस्ज से भी इस मुद्दे पर चर्चा की और उनसे कश्मीर पर आपात बैठक बुलाने की मांग की। हालांकि पोलैंड के विदेश मंत्री ने कहा दो देशों के विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह की बात यूरोपीय संघ ने भी कही है।
जेसेक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए है और अपने साझीदारों से संपर्क बनाए हुए है। लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पत्र पर शीघ्र विचार विमर्श किया जाएगा। विदित हो कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के 11 प्रस्ताव पारित हैं जिनमें विशेष रूप से तीन कश्मीर के स्अटस से संबंधित हैं।
कुरैशी ने इस पत्र को सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच वितरित करने की भी मांग की है। दरअसल, पाकिस्तान ने संयुक्त के चार्टर 35 ए के तहत सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है।