पुरी रथयात्रा के लिए ‘पहंडी बिजे’ शुरू

0

बलभद्रजी का रथ, इसके बाद देवी सुभद्रा फिर सबसे अंत में श्रीजगन्नाथ जी के रथ को खींचा जाएगा। शाम तक तीनों रथ मौसी मां मंदिर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।



भुवनेश्वर,04 जुलाई (हि.स.)। पुरी में रथयात्रा के लिए लाखों श्रद्धालुओं का जनसमूह ‘बड़ दांड'(ग्रैंड रोड) पर उमड़ चुका है। श्रद्धालु रथ पर अपने भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को ‘पहंडी बिजे'(भगवान को रथ तक लाने की प्रक्रिया) के जरिए रथों तक लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देवी सुभद्रा को दर्पदलन, बलभद्र को तालध्वज और श्रीजगन्नाथ को नंदिघोष तक लाया जा रहा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
इससे पहले सुबह छह बजे मइलम नीति, 6:10 बजे तडपलागी नीति एवं 6.30 बजे रोष होम किया गया। इसके बाद सुबह नौ बजे से पहंडी बिजे की प्रक्रिया जारी है। दोपहर दो बजे पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देव रथ पर छेरा पहंरा करने का कार्यक्रम है। इसके बाद रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले बलभद्रजी का रथ, इसके बाद देवी सुभद्रा फिर सबसे अंत में श्रीजगन्नाथ जी के रथ को खींचा जाएगा। शाम तक तीनों रथ मौसी मां मंदिर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 155 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गई है। दो अतिरिक्त डीजी, पांच आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न रैंकों के 800 अधिकारी इस दौरान ड्यूटी पर हैं।
इसके अलावा 2450 होमगार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) की तीन कंपनियां, ओड्राफ के दो यूनिट, एनडीआरएफ की एक यूनिट भी तैयार है। इसके अतिरिक्त बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, स्निफर डॉग के साथ एंटी टेररिस्ट चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। पुरी समुद्र से लगे होने के कारण नेवी और कोस्ट गार्ड समुद्र में पैट्रोलिंग कर रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *