पाकिस्तान की वायुसेना का प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त
इस्लामाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान की वायुसेना का प्रशिक्षक विमान बुधवार को मर्दान के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाय़ुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस दुर्घटना में किसी की मौत हुई है या नहीं।
इससे पहले अगस्त में पाकिस्तानी वायुसेना का लड़ाकू प्रशिक्षक विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अटक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी किसी भी तरह की जान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं थी। पिछले साल इसी तरह की कम से कम पांच घटनाएं हुई थीं, जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना के चार जेट प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।