कोरोना वायरस: आईओसी के तैयारियों वाले बयान को कश्यप ने मजाक करार दिया

0

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने वाले बयान को मजाक करार देते हुए कहा इसका कोई मतलब ही नहीं बनता।
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बावजूद आईओसी ने खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारियों में जुटे रहने के लिए प्रोत्साहित किया था। जिसके बाद कश्यप ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के चलते सारे अभ्यास केंद्र बंद पड़े हैं और इस बात का कोई मतलब ही नहीं बनता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आईओसी अभ्यास करने के लिए हमें प्रोत्साहित कर रही है… कैसे? और कहां? यह मजो है।’
दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद सभी खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। यहां तक कि जिम, अभ्यास केंद्र और मॉल और बाकी सभी भीड़ वाले इलाकों को बंद कर दिया गया है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस विश्व के 135 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और इसके चलते विश्व के 8000 से ज्यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। भारत में मौत का आंकड़ा 4 है और अभी भी 195 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *