ऑक्सीजन, रेमिडेसिविर और वैक्सीन का आवंटन बढ़ाया तेलंगाना को केंद्र ने

0

हैदराबाद, 16 मई (हि.स.) । केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए तेलंगाना को ऑक्सीजन, रेमिडेसिविर इंजेक्शन और वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को फोन के जरिए इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है।
तेलंगाना को वर्तमान में दी जा रही रेमिडेसिविर इंजेक्शनों को 5,500 से बढ़ा कर आगामी सोमवार से 10,500 किया जाएगा। ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने से संबंधित राज्य सरकार की माँग को भी मानते हुए केंद्र सरकार ने तेलंगाना को प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन का अतिरिक्त ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के भिलाई, ओडिशा के अंगुल और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से तेलंगाना को अतिरिक्त ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सीएम केसीआर को संबंधित राज्यों से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर समन्वय से काम करने का सुझाव दिया। कोविड वैक्सीन की आपूर्ति को भी बढ़ाने संबंधित राज्य की माँग पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी | उन्होंने राज्य सरकार को दूसरी डोज को प्राथमिकता से देने का सुझाव दिया तो केसीआर ने बताया कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में काम कर रही है।
पीयूष गोयल ने केसीआर को बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले कोविड रोगियों को भी कोरोना इलाज उपलब्ध कराने से संबंधित उच्च न्यायालय के आदेशों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को देखते हुए राज्य को ऑक्सीजन, रेमिडेसिविर व वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ाने के आदेश दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *