ऑक्सीजन निर्माताओं संग बैठक प्रधानमंत्री की

0

सप्ताह भर में चौथी बार ऑक्सीजन के मुद्दे पर हो रही चर्चा



नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ऑक्सीजन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की यह चौथी समीक्षा बैठक है।

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही बैठक में ऑक्सीजन संकट को दूर करने को लेकर प्रधानमंत्री ऑक्सीजन निर्माताओं से चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने16,17 और 22 अप्रैल को ऑक्सीजन की मांग, आपूर्ति और इसमें आनेो वाली दिक्कतों को दूर करने के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की थी।

 केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में हर सांस को मजबूती प्रदान करने को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाया है। साथ ही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लेकर प्रधानमंत्री ने गत गुरुवार को ही एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें देशभर में ऑक्सीजन आपूर्ति में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना को मात देने की जद्दोजहद और हर सांस के लिए जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 के खिलाफ पहली पंक्ति में मोर्चा संभाले हुए हैं। इस क्रम वो युद्ध स्तर पर बैठक और योजनाओं को क्रियान्वित करने को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने आज पहले देश में मौजूदा हालातों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। फिर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया। इसके बाद अब वे ऑक्सीजन संकट का समाधान निकालने के लिए ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों के साथ मंथन कर रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *